2021 में कमाल आर खान ने कुछ ट्वीट्स किए थे, जिनमें कथिततौर पर उन्होंने मनोज बाजपेयी को चरसी गंजेड़ी कहा था। मनोज बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने अपने एक बयान में कहा कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने गुरुवार को केआरकके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 मई तक के लिए टाल दी गई है।केआरके के खिलाफ यह वारंट इंदौर के एक कोर्ट ने जारी किया है। दरअसल, एक्टर, प्रोड्यूसर और खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके मामले की सुनवाई पर मौजूद नहीं रहे थे, जिसके चलते कोर्ट को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना पड़ा।