प्रयागराज के धूमनगंज थाना के प्रीतम नगर में बने सनशाइन अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के 102 नंबर फ्लैट की निवासी महिला बच्ची से नौकरानी वाला काम करवाती थी, गलती होने पर प्रेस से जलाया, हाथ तोड़ा, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.