बारिश ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल दिया. बारिश के चलते बीते दो दिनों से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. आज सोमवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिली.दिनभर मौसम सुहावना रहने के बाद आज दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. दिन का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा. बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे अधिकतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री कम 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का अब तक का सबसे कम तापमान है.