अब रेल में बिना टिकट लिए और चेकिंग के दौरान टिकट चेकर को स्टाफ कहकर मुफ़्त यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, बिना टिकट के ट्रेनों में यात्रा करना ठीक नहीं है. इससे रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुंचता है. वहीं, पुलिस की इमेज पर भी लोग सवाल उठाते हैं. डीजीपी ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों को एक पत्र भी लिखा है. कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के एसएसपी, एसपी को लिखे पत्र में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा न करने की सलाह दी है.बता दें कि हाल ही में अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे पुलिस वालों का एक वीडियो वायरल हुआ था.टीटीई ने जब उनसे टिकट मांगा तो उन्होंने ट्रेन से फेंकने की धमकी दे डाली. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, अर्चना एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसवालों का टीटीई से अभद्र व्यवहार की खबरें सामने आई थीं. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. बता दें कि अगर कोई यात्री ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करता है, तो टीटीई उससे इसके लिए फाइन लगा सकता है. अगर कोई इसको लेकर टीटीई से अभद्रता करता है तो रेलवे पुलिस इसको लेकर कार्रवाई कर सकती है.