भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया. शुभमन 12 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 5 चौके लगाए. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 4 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए.