IND vs SL 6वें शतक के साथ विराट ने बनाए कई रिकॉर्ड

खेल.आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे खेला गया। भारत ने यह मैच 317 रन से अपने नाम किया। साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली अब विश्व क्रिकेट के 5 सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। 448 मैच खेलने वाले महेला जयवर्धने ने 418 वनडे पारियों में 33.37 के औसत और 78.96 के स्ट्राइक रेट से 12650 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली 268 मैच की 259 पारियों में ही 12700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनका औसत 58 और स्ट्राइक रेट 93 के करीब है। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब पांचवें नंबर पर हैं। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या हैं।

Exit mobile version