खेल.महिला आईपीएल(WIPL) के मीडिया अधिकार रिलायंस के स्वामित्व वाली वायाकॉम 18 कंपनी ने खरीदे हैं। अगले पांच साल तक महिला आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने के लिए यह ग्रुप बीसीसीआई को 951 करोड़ रुपये देगा।जय शाह ने ट्वीट के जरिए इस viacom18 को बधाई दी. साथ ही फैन्स को बताया कि इस बार मीडिया राइट्स बेचने से कितने अरब रुपये का फायदा हुआ है. जय शाह ने बताया कि यह मीडिया राइट्स पांच सालों के लिए बेचे गए हैं. यानी 2023 से 2027 तक महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स viacom18 के पास ही रहेंगे.बता दें कि महिला IPL मीडिया राइट्स के लिए आवेदन 16 जनवरी को ही जारी किए गए थे.
इन राइट्स की दौड़ में Viacom के अलावा जी, सोनी और डिज्नी स्टार भी शामिल थे. मगर यह रेस Viacom ने जीत ली. फ्रेंचाइजी के लिए भी 25 जनवरी से आवेदन जारी किए गए थे.अब जल्द ही महिला IPL 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी कराई जाएगी. इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है. महिला IPL के अगले सीजन का शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही कि यह टूर्नामेंट इसी साल 3 से 26 मार्च के बीच कराया जा सकता है. इस सीजन में फाइनल समेत कुल 22 मैच हो सकते हैं.