खेल.रणजी सत्र में दिल्ली की कप्तानी कर रहे युवा बल्लेबाज यश धुल अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल ने पिछले 2 ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया था. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते दिन पुष्टि कर दी कि वो बीमार हैं.
दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 3 मुकाबले ड्रॉ रहे. 5 अंकों के साथ दिल्ली की टीम ग्रुप बी में 7वें स्थान पर है. वहीं मुंबई की बात करें तो वो 23 अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. मुंबई ने 5 में से 3 मुकाबले जीते. एक मुकाबला गंवाया और एक ड्रॉ खेला.
यश धुल को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. यश ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. धुल ने अब रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया है. आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से आयोजित होगा.