शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में उन्होंने वनडे में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया वहीं अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिए। हालांकि टीम के ओपनर और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने शतक जड़ दिया है। शतक के साथ ही उनके वनडे में 1000 रन भी पूरे हो गए हैं और वे भारत की तरफ से ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।