भारतीय टीम बीती रात नागपुर के होटल में पहुँच चुकी है. होटल में दाखिल होते हुए होटल स्टाफ खिलाड़ियों का तिलक लगा कर स्वागत कर रहे थे. ऐसे में युवा भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने तिलक के लिए मना कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों ही खिलाड़ियों की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.वीडियो पर फैंस काफी नाराज है और सोशल मीडिया पर दोनों ही खिलाड़ियों को धार्मिक भावनाओं को चोट पहुँचाने के लिए ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे है. कई फैंस को उन्हें टीम से बाहर निकलने तक की मांग भी कर रहे है. एक फैन ने लिखा, ये देश से ऊपर धर्म रखते है. तो वही एक फैन ने बीसीसीआई ने इनको टीम से जल्द से जल्द बाहर निकलने की मांग की है.