पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली पर उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.पत्नी का आरोप है कि विनोद कांबली ने नशे में उनपर कुकिंग पैन का हैंडल फेंक दिया, जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी. जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई जब कांबली कथित तौर पर शराब के नशे में उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पहुंचे और अपनी पत्नी को गालियां दीं.
कांबली के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एंड्रिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.उनकी शिकायत में कहा गया है कि कांबली ने मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं, उन्होंने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई भी की है. मुंबई पुलिस ने कहा कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.बांद्रा पुलिस सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस देने के लिए विनोद कांबली के आवास पर पहुंची। उन्हें पुलिस के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है.