भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई, दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम और आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वनडे स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. जबकि सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे.हार्दिक ने अब तक वनडे में टीम की कप्तानी नहीं की है। उन्होंने अब तक टी-20 में ही टीम इंडिया की कमान संभाली है। अपनी कप्तानी के 11 में से 8 मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई। 2 में हार मिली और एक मुकाबला टाई रहा।