पटना.मल्लाह, निषाद एवं बिंद सहित एक दर्जन से अधिक जातियों को अनुसूचित जाति-जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आरक्षण अधिकार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसका नेतृत्व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी करेंगे। यात्रा छह दिसंबर को बौद्ध् स्तूप केसरिया से शुरू होगी। 12 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में इसका समापन होगा। इस अवसर पर सभा का भी आयोजन किया गया है। गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी ने यह जानकारी दी।मदन सहनी ने कहा कि पदयात्रा के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में गौतम बिंद, धीरेंद्र निषाद, गौतम शर्मा, संजय सहनी, अमरनाथ चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, राजकिशोर ठाकुर, राधेश्याम सहनी, दिलिप गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, प्रयाग सहनी, दिनेश सहनी, श्रीराम चौधरी, विनोद चौधरी, रामपूजन सहनी एवं अजित मालाकार उपस्थित थे।