राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. आईसीयू में पहुंचने के कुछ देर बाद होश आने पर लालू ने हाथ हिलाकर अपने चाहने वाले लोगों का आभार जताया है.
आज लालू परिवार समेत लाखों करोड़ों लोगों की नजर लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट पर थी. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया है. सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने सिंगापुर के अस्पताल में आज लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हो गया. सफल ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद होश में आ गए हैं. इससे पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया और उसके बाद उनकी किडनी लालू प्रसाद दो लगाई गई.














