बिहार में जहरीली शराब से मौत का तांडव मचा है। दूसरी ओर सियासत भी गरमा गई है। इधर CM नीतीश कुमार ने कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा।नीतीश कुमार ने आगे कहा कि विपक्ष शराब के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। बिहार में शराबबंदी से पहले भी जहरीली शराब से लोग मरते थे। देशभर में जहरीली शराब से लोग मरते हैं, यह कोई नई बात नहीं है। नीतीश ने आगे कहा कि पिछली बार जब बिहार में जहरीली शराब से मौत हुई थी, तब कुछ लोगों ने मुआवजे की बात कही थी। लेकिन जो शराब पिएगा वो मरेगा। इसमें मुआवजे की कोई बात नहीं है। शराब नहीं पीने को लेकर लोगों को खुद सतर्क रहना चाहिए।