पटना.गर्दनीबाग थाना अंतर्गत जनता रोड स्थित देवी मंदिर के पास का है जहां पुलिस को एक कार पर संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उस कार को रुकवाया। कार रुकने के बाद कार में सवार व्यक्ति कार छोड़कर भाग निकले. लेकिन, पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने के बाद कार के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.वहीं, कार की पड़ताल करने पर गाड़ी चोरी की होने का संदेह बताया जा रहा है. यह भी बता दें कि, शराब की कीमत लगभग 5 लाख की बताई जा रही है. पुलिस कार में सवार फरार हुए तस्करों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब बरामद होना अब आम बात हो गया है. आये दिन शराब बरामद हो रहे हैं, जिसकी वजह से सियासत में भी हलचल मची हुई है.