बीपीएससी के हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा. हेड मास्टर भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग के आफिशियल वेबसाईट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर घर बैठे आनलाइन देख सकते हैं.बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये हेड मास्टर भर्ती परीक्षा 2022 के तहत 6421 पदों पर भर्तियों के लिए 22 दिसंबर 2022 को 12 जिला मु्ख्यालयों पर आयोजित किया गया था. इस फाइनल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सफल होने के बाद सत्यापन के उपरांत सीधे पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 31 मई 2022 को लिखित परीक्षी आयोजित की थी, जबकि 4 अगस्त 2022 को इसका रिजल्ट घोषित किया था.