हमारी पार्टी का कौन नेता बीजेपी के टच में है उन्हीं से पूछिए:-नीतीश कुमार

उपेंद्र कुशवाहा के बयानों और बीजेपी से बढ़ी उनकी नजदीकियों को लेकर पार्टी के अंदरखाने नाराजगी है। आज एक बार फिर यह नाराजगी सीएम नीतीश के चेहरे पर नजर आई। उपेंद्र कुशवाहा के यह कहने पर कि जेडीयू के जितने बड़े नेता हैं वे बीजेपी के संपर्क में हैं, इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक जवाब दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि इस सवाल का जवाब उपेंद्र कुशवाहा ही दे सकते हैं, उन्हीं से पूछ लीजिए। सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोग इन सब चीजों को नहीं देखते हैं, उपेंद्र कुशवाहा को जो मन करे वह बोलें, उन्हीं का सुनिए और छापिए।

क्या है मामला

JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना पहुंचते ही बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मेरी पार्टी का जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही ज्यादा बीजेपी के संपर्क में है।किसी का नाम लेने से बचते हुए आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू कमजोर हो रही है। मैं उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं।उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहाकुशवाहा ने कहा कि मैं दिल्ली में अपना इलाज करा रहा था। बिहार में मेरा पोस्टमार्टम किया जा रहा था। दिल्ली एम्स में भर्ती था। बीजेपी के कुछ नेता मुझसे मिलने आ गए, तो जुल्म हो गया। इसको बतंगड़ बना दिया गया। आगे कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू में जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही बीजेपी के संपर्क में है। हालांकि कुशवाहा ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन जेडीयू में उनसे पड़े सिर्फ नीतीश कुमार और ललन सिंह ही हैं।मेरे बारे में फैलायी जा रही अफवाहउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरे बारे में अफवाह फैलायी जा रही है। उसका कोई मतलब नहीं है। मेरे व्यक्तिगत संबंध कई लोगों से हैं। अस्पताल में हाल जानने आए थे। इसका राजनीतिक अर्थ निकाला जाना चाहिए? हालंकि इस दौरान कुशवाहा ने नीतीश कुमार के नाम लिए बिना ही तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं जिंदा अस्पताल में भर्ती था और पटना में मेरा पोस्टमार्टम किया जा रहा था। दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ता कि वो ( कुशवाहा ) तो पहले भी दो-तीन दफे पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं।पत्रकारों ने जब नीतीश के ( जो चाहे वो फैसला ले लें ) बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं किस बात का फैसला लूंगा। मेरे अलावा कौन दूसरा ये तय करेगा कि मैं कहां रहूंगा और कहां जाऊंगा। जो भी ये पूछ रहे हैं कि मैं फैसला लूंगा, उन्हें ये तय करने का अधिकार नहीं है। मैं जेडीयू में हूं और जेडीयू को ठीक करूंगा।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी चिंता का विषय है कि जेडीयू लगातार कमजोर हो रही है। मैं उसकी मजबूती के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। अगर पार्टी की कमजोरी को लेकर कोई बोल रहा है तो इसका अर्थ कुछ और नहीं निकाला जाए। कुशवाहा ने आगे कहा कि मेरी पार्टी के जो भी नेता हैं, उनसे पूछ लीजिए। अधिकांश लोगों की एक ही राय है। वे लोग मीडिया के सामने नहीं बोलेंगे, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर बता देंगे। कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू बीमार है, इसे स्वीकारना होगा। जब स्वीकर करेंगे तभी तो इलाज होगा।

Exit mobile version