उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती थी। यहां कई बीजेपी नेताओं ने उनसे मुलाकात की।इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि उपेंद्र कुशवाहा एकबार फिर से अपनी पार्टी RLSP को खड़ा करने का काम करेंगे। RLSP का साल 2021 में नीतीश कुमार की जेडीयू में विलय कर दिया गया था।सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) RLSP को खड़ा करने के बाद भाजपा से गठबंधन की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मीडिया से यह कहना कि ‘कई टॉप जेडीयू नेता बीजेपी के संपर्क में हैं’ क्लियर दर्शाता है कि वह पार्टी छोड़ने के मूड में हैं।