बिहार के कैमुर में दो महिला सिपाहियों द्वारा एक बुजुर्ग शिक्षक की बर्बर पिटाई का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. 70 साल के एक बजुर्ग शिक्षक की बीच बाजार बर्बर पिटाई के वीडियो ने पूरे देश में खलबली मचा दी है. जिला प्रशासन ने दोनों महिला सिपाहियों पर कार्रवाई की खानापूर्ति कर मामले को दबाने की कोशिश की है लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट में ये बताने को कहा गया है कि बुजुर्ग की पिटाई करने वाली महिला सिपाहियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई. उनके खिलाफ क्या कोई एफआईआर दर्ज हुई और अगर दर्ज की गयी तो उसमें क्या कार्रवाई की गयी.