केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का भागलपुर के अस्पताल में निधन हो गया है. परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हुई. जिस समय उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, समय रहते उन्हें डॉक्टरों का ट्रीटमेंट नहीं मिला और उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में अस्पताल ने भी दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.परिजनों का आरोप था कि जूनियर डॉक्टर ही अस्पताल में मौजूद थे। सीनियर डॉक्टर नहीं होने की वजह से इलाज में लापरवाही बरती गई। इस वजह से उनकी मौत हो गई। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण अस्पताल प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम दास ने दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।