मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान आया है। सीएम नीतीश ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि मरते दम तक वे बीजेपी के साथ नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है। नीतीश ने कहा कि हम लोग तो अटल जी को मानने वाले हैं। बीजेपी को छोड़ दिया तो जबरदस्ती पीछे पड़ कर साथ आए थे। 2020 में हम तो मुख्यमंत्री बनना नही चाहते थे लेकिन पीछे पड़कर बनाया। चुनाव तो होने दीजिए सब पता चल जायेगा।दरअसल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी संग्रहालय पहुंचे थे। इस मौके पर जब मीडिया ने सीएम से बीजेपी द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव के बारे में पूछा तो नीतीश तिलमिला गए और दो टूक जवाब दे दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाल ही नहीं पैदा होता है कि वे अब कभी भी बीजेपी के साथ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन उनके साथ जाना कबूल नहीं है।