जगदीशपुर में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर हमला किया गया है. उपेंद्र कुशवाहा बक्सर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पटना वापस लौट रहे थे.उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है. हालांकि वे बाल-बाल बच गये. पत्थरबाजी के कारण गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल वे नहीं बता सकते कि किन लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नयका टोला मोड़ पर उनके काफिले पर कई पत्थर फेके गये. इसके बाद पत्थर फेंकने वाले वहां से फरार हो गये.