बजट को लेकर जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया कि इस बार का बजट कैसा रहा तो उन्होंने कहा कि मुझे बजट के बारे में नहीं पता है.हर वर्ष मैं बजट जरूर देखता था, लेकिन इस बार के बजट की मुझे जानकारी नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि जब सांसद रहा तो सदन के अंदर भी मौजूद रहता था, लेकिन इस वर्ष मैं बजट नहीं देख पाया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी समाधान यात्रा चल रही है. इस यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था. लिहाजा बजट में क्या हुआ है? मुझे मालूम नहीं है. मैं बजट पर शाम को ही बता पाऊंगा.