नागालैंड प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद राजद ने पहला टिकट सेम्बल देते हुए सेंकथुंग जैमी को 39, सनीस विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया। इसके बाद खुद इनसे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फ़ोन से बातचीत की और प्रत्याशी घोषित होने की बधाई भी दी। तेजस्वी ने कहा कि, आप चुनाव को मजबूती से लड़िए और अपनी जीत सुनिश्चित कीजिए।मालूम हो कि, राजद के तरफ से आयोजित इस बैठक में नागालैंड के प्रभारी-सह-बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव, नागालैंड राजद महिला सेल की अध्यक्षा हिटोली रेगना, नागालैंड राजद के प्रदेश महासचिव विलियम वत्सा, नागालैंड राजद के युवा अध्यक्ष किएझे सोहे पटना राजद के अध्यक्ष महताब आलम, राजद के प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।