उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में इसकी विधिवत घोषणा की.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों और नर्सों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट में पोस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही नर्सों के एएनएम का स्टेट कैडर भी बनाया जा रहा है. इस कैडर के तैयार होने से एएनएम का अलग कैडर हो जायेगा. साथ ही उनको गृह जिला में पदस्थापित भी किया जायेगा. उन्होंने फिर कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रकार के एक लाख 60 हजार चिकित्सकों, नर्सों और पारा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति की जायेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने फाइलेरिया की सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि गृह जिले में पदस्थापित चिकित्सक व नर्स पूरी तरह से बिहारी सम्मान के लिए काम करेंगे , तो मरीजों को अधिक- से- अधिक लाभ होगा. अब विभाग द्वारा पब्लिक हेल्थ कैडर तैयार किया जा रहा है. इससे मानव बल का मानकों के अनुसार पदस्थापन करने में सुविधा होगी.