केंद्र सरकार ने 13 राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया है. जिसमें से बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर आज शपथ लेंगे. पटना एयरपोर्ट पर राजेन्द्र विश्वनाथ पहुंच चुके हैं जहां सीएम नीतीश कुमार ने खुद उनका स्वागत किया है.बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर शुक्रवार को यानी आज शपथ ग्रहण करेंगे. केंद्र सरकार के द्वारा किए गऐ बदलाव में उन्हें बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. इससे पहले वो हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. वहीं, फागु चौहान को अब मेघालय का नया राज्यपाल बनाया गया है. बिहार के पहले राज्यपाल फागु चौहान को कल विदाई भी दी गई थी. सीएम नीतीश कुमार ने खुद उन्हें विदाई दी थी. वहीं, बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह सुबह 12.30 बजे शुरू होगी. बिहार के 41वें राज्यपाल के रूप में राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर आज शपथ लेंगे.