बिहार:-नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजते खिलाड़ी सीधे अफसर बनेंगे

 

पटना.नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजते खिलाड़ी सीधे अफसर बनेंगे. उन्हें राज्य सरकार पदक जितने के आधार पर ही सीधे अफसर बनाएगी. CM नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है.शुक्रवार को CM नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. अब इंटरनेशनल खेलों में मेडल हासिल करने वाले या सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को सीधे SDO और DSP जैसे राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की जायेगी.साथ ही ऐसे खिलाड़ियों को कैबिनेट ने गजटेड पदों के लिए योग्यता नहीं होने पर पांच साल का मौका भी दिया है. जिससे वह इस अवधि में उस नियम को पूरा कर लें. अगर कोई खिलाड़ी अगर इंटरमीडिएट पास है और उसे गजटेड पद पर नियुक्ति की गयी है तो वह पांच साल में ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकता है.

Exit mobile version