बिहार में 10 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार:-वित्त मंत्री विजय चौधरी

 

बिहार विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है।

 

वित्त मंत्री का बयान…

कोविड में सारी गतिविधियां बंद थीं

हम राजकोषीय घाटे को तीन प्रतिशत की सीमा में रखने या खत्म करने का प्रयास करेंगे

साल 2023-24 में विकास की उच्चतर रफ्तार चाहते हैं

मुख्यमंत्री के मंत्र- न्याय के साथ विकास की यात्रा का संकल्प ही इस बजट के केंद्र में है

राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, जाति आधारित जनगणना

इससे जातिगत आंकड़ों के साथ आर्थिक हालत का भी आंकड़ा पहली बार सामने आएगा

इससे समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा में लाया जाएगा

अनुपातिक भागीदारी दिलाने के लिए जातिगत जनगणना को मई तक पूरा करने का लक्ष्य है

500 करोड़ का प्रावधान कर दिया गया है

राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम का प्रथम चरण मकान-गणना 21 जनवरी 2023 को पूरा कर लिया गया है

दूसरा चरण भी नियत समय पर पूरा करने का लक्ष्य है

युवा शक्ति भविष्य का आधार, 10 लाख रोजगार की घोषणा है

इसके लिए सरकारी नौकरी के लिए स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है

कौशल विकास के साथ पूंजी की समुचित व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है बजट में

बिहार लोक सेवा आयोग को 49 हजार, कर्मचारी चयन आयोग को 2900 पदों की अधियाचना भेजी जा चुकी है

बिहार पुलिस में 75,543 और 90 हजार शिक्षकों में से 42 हजार की नियुक्ति हुई है

7360 कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत

522 शिक्षकों की नियुक्ति अभियंत्रण महाविद्यालयों में नियुक्ति की जा चुकी है

प्रधान शिक्षकों के 40,506 की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है

स्वरोजगार के लिए अनुदान और ऋण उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी

नवाचार के साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई स्टार्टअप नीति को मंजूरी दी गई है

Exit mobile version