बिहार पटना के रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी पर अचानक ब्लू फिल्म शुरू हो गई। इस घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। कई लोग स्टेशन पर मौजूद थे। परिवार के साथ गांव आए इन यात्रियों को अचानक हुई इस घटना से शर्मसार होना पड़ा। यह हैरान कर देने वाली घटना बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई। पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर तीन मिनट कुछ सेकंड तक ब्लू फिल्म चल रही थी। इस समय रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी। पटना रेलवे स्टेशन जंक्शन है। इसलिए इस स्टेशन पर देश भर से एक्सप्रेस आती है। इसलिए रेलवे स्टेशन पर हमेशा भीड़ रहती है रविवार की सुबह अचानक प्लेटफार्म पर रखे टीवी सेट पर ब्लू फिल्म चलने लगी। अचानक हुई इस घटना से लोग हैरान रह गए। कुछ ने मुंह मोड़ लिया। कुछ ने अपना सिर नीचे कर लिया। कुछ ने अपने चेहरे रुमाल से ढके हुए थे तो कुछ यात्री प्लेटफार्म नंबर 10 से बाहर निकले।
इस मामले पर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने प्रतिक्रिया दी है*। उन्होंने इस पूरे मामले को शर्मनाक बताया। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एजेंसी के निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, एजेंसी पर जुर्माना लगाने, ब्लैक लिस्ट में डालने और उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का आदेश दिया गया है।’