हजारीबाग- सदर विधानसभा के उपविजेता कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता कटकमसाडी प्रखंड के दर्जनों गांवों में दौरा किए जिसका नेतृत्व कुशवाहा महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उर्फ बबलू कुशवाहा ने किया। हेदलाग के सभा में डॉ मेहता ने कहां कि गरीब का बेटा हूं निर्धन शोषित दलितो को सशक्त खुशहाल बनाना मेरा कर्तव्य है दबंग जमींदारो के शोषण एवं छुआछूत से दलितों ने जो आंसू बहाया है वह समुद्र के जल से गहरा है आज बाबा साहेब के लिखित संविधान का देन है कि दलित शोषित समाज के मुख्य धारा में मेहनत मजदूरी करके आ रहे हैं मैं दलित विरोधी कानून संविधान में नहीं बनने दूंगा यदि बनती है तो विरोध करूंगा। केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश के सैकड़ो सरकारी उपक्रम जैसे रेल बैंक एलआईसी सीसीएल बीसीसीएल बीएसएनल यूनिवर्सिटी हवाई जहाज इत्यादि व्यापारियों को देना न्याय संगत नहीं है। जबकि झारखंड सरकार आनेको नौकरियां दे रही है सरकार ने बहनों को मैया योजना के तहत 18 वर्ष से 51 वर्ष तक के वाहनों को ₹1000 प्रत्येक महीना दे रही है बालीका समृद्धि योजना के तहत शादी के लिए 2 लाख तक रुपए दे रही है 2 लाख तक का कृषि कर्ज माफ किया गया है 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है सरकार आपके द्वार के तहत जनता के समस्याओं को ऑन द स्पॉट निराकरण किया जा रहा है इंदिरा आवास केंद्र द्वारा बंद करने पर हेमंत सरकार ने अबुवा आवास योजना शुरू किया है। हजारीबाग का बेटा हूं । जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुशवाहा महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सतीश उर्फ बबलू कुशवाहा डॉ मोइन खान मुखिया प्रतिनिधि महेश कुशवाहा रवि कुमार दास डॉ मुकीम खान एडवोकेट संजय रविदास प्रो भुनेश्वर महतो प्रो बीके मेहता सुरेन्द्र कुशवाहा मनोज मेहता मौलाना मुख्तार आशीष राम रोजी तिर्की देवेंद्र सिंह सुरेंद्र कुशवाहा संजय मिश्रा अभय पासवान शनिचर भोगता राकेश गुप्ता रामचंद्र राम राजकुमार मेहता इत्यादि सैकड़ो लोग कार्यक्रम में भाग लिए।