राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,नई दिल्ली कि माननीय सदस्य डॉ श्रीमती आशा लकड़ा हज़ारीबाग पहुंची की प्रेस वार्ता

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,नई दिल्ली कि माननीय सदस्य डॉ श्रीमती आशा लकड़ा हज़ारीबाग पहुंची उन्होंने हज़ारीबाग उपायुक्त, हज़ारीबाग पुलिस अधीक्षक के साथ आयोग की टीम के साथ हजारीबाग समाहरणालय में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी विभागों में संचालित केन्द्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं में झारखंड के अनुसूचित जनजातियों के उत्थान के लिए क्या प्रभावी कदम उठाए गए है तथा कितनी एसटी समुदाय के लोगो को लाभान्वित किया गया है उसकी जानकारी ली।
समीक्षा के पश्चात उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग संपूर्ण राज्य में के सभी जिलों में भ्रमण कर आदिवासी उत्थान व उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के निर्गतिकरण में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो तथा राज्य व केंद्र सरकार की समूचित योजनाओं का लाभ मिले इसी उद्देश्य के साथ आयोग कार्य करती है।

Office of Chief Minister, Jharkhand
IPRD Jharkhand

Exit mobile version