हजारीबाग- सदर विधानसभा के उपविजेता कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में दौरा किए, जिसका अगुवाई सिंघानी पंचायत के मुखिया नारायण कुशवाहा डॉ भुनेश्वर महतो एवं एडवोकेट संजय रविदास ने किया। पौता मरहेति के सभा में डॉ मेहता ने कहां कि झारखंड सरकार के दर्जनो योजनाएं जैसे नौजवान वकीलों को 5000 रुपए प्रति का प्रतिमा देना, सीनियरी वकीलों को 7000 प्रतिमा पेंशन देना, मैंईया सम्मान योजना, अबुवा आवास, सखी सहायता, महिला ग्रुप योजना, हजारों हजार, नियुक्तियां, 2 लाख तक कृषि ऋण माफी, 200 यूनिट बिजली निशुल्क मुख्यमंत्री असाध्य योजना, ओबीसी के लिए 27% आरक्षण बिल प्रस्ताव पारित करना, पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक एवं होमगार्ड को सहायक पुलिस का दर्जा देना तथा तीन गुना वेतन बढ़ाना,सोबरन साड़ी धोती, छात्रों को दोगुनी छात्रवृत्ति, प्रखंड से शहरों तक बस सेवा, बेरोजगारों रोजगार, बोलोरो गाड़ी देना, कृषि संबंधी सामग्री एवं दुधारू पशुओं पर 80% के सब्सिडी देना इत्यादि योजनाएं झारखंड वासियों के लिए खुशियली दायक है। जिसका संपूर्ण भारत में प्रशंसा किया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण लाखों सरकारी नौकरियां समाप्त हो चुका है। अनेकों उपकरण या तो बंद हो चुके हैं या गुजरात के धनाढ्य व्यापारी खरीद रहे हैं जबकि झारखंड सरकार आनेको नौकरियां दे रही है मुखिया नारायण कुशवाहा ने कहा की केंद्र के भाजपा सरकार किसान बेरोजगार एवं महिला विरोधी सरकार है जिसका जल्द पतन होगा जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायण कुशवाहा नरेश राणा राकेश गुप्ता सुदर्शन राम,देव नंदन कुशवाहा रामचंद्र राम राजकुमार मेहता इत्यादि सैकड़ो लोग कार्यक्रम में भाग लिए
Chief reporter
Meraj khan warsi