


नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण साथ ही पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय हेतु महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड,राँची के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। दिनांक-10.09.2024 को जिला स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम पूरे राज्य में आयोजित किया किया गया। उक्त के संदर्भ में हजारीबाग जिला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम दिनांक-10.09.2024 दिन मंगलवार को जिला स्तर पर हजारीबाग समाहरणालय परिसर में समय-11.00 बजे पूर्वा० से आयोजित की गई।
आयोजित #शिविर के माध्यम से निम्नलिखित मामले प्राप्त हुए है।



शिकायतकर्ता द्वारा प्राप्त कुल आवेदन: 393
जमीन विवाद:150
पारिवारिक विवाद: 90
निष्पादित: 97
अन्य: 153
Hazaribagh news DC Hazaribagh Hazaribagh_Police Jharkhand Police SP Hazaribagh Sp Hazaribagh Hemant Soren
CHIEF REPORTER
Meraj Khan Warsi