इलेक्शन थीम पर हजारीबाग में  दो दिवसीय आर्ट 81 कार्यक्रम का आयोजन

इलेक्शन थीम आधारित आर्ट 81 फेस्टिवल का प्रथम दिन,हुआ भव्य शुभारंभ

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत आर्ट 81 फेस्टिवल कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

सहायक निदेशक मीडिया एंड कम्युनिकेशन,ईसीआई, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

इलेक्शन आधारित सॉन्ग, नृत्य, फैशन शो आदि मनमोहक प्रस्तुति से मुख्य अतिथि हुए प्रभावित

22 अलग अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए, आगंतुकों ने विभिन्न व्यंजनों का भी उठाया लुत्फ

आगामी #विधानसभाचुनाव2024 में जनभागीदारी बढ़चढ़ हो इसे लेकर जिला प्रशासन,हजारीबाग द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से इलेक्शन आधारित आर्ट 81 फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक मीडिया एंड कम्युनिकेशन, ईसीआई (नई दिल्ली) श्री अपूर्व कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार शामिल हुए।

कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों की जानकारी दी गईं। 29 अक्तूबर को आयोजित हुए स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत आर्ट 81 फेस्टिवल के आयोजन के प्रथम दिन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की पूरी रुप रेखा इलेक्शन थीम पर आधारित थी।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव कई कारणों से महत्वपूर्ण है। इस चुनाव को फेस्टिव मोड में मानना है। मतदान सुगम और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो यही सोच के साथ हम सब बढ़ रहे है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हम पूरी तरह आश्वस्त है। मेरी सबों से अपील है की मतदान के दिन एक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मदाधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त और समेवेशी चुनाव में सबकी भागीदारी हो यही सोच की साथ जिला स्तर पर कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज हम सब स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत गांधी मैदान में आयोजित आर्ट 81 फेस्टिवल में शामिल हुए है। उन्होंने उपस्थित सभी आगंतुको से अपील करते हुए कहा मतदान के दिन को छुट्टी का दिन न समझे बल्कि मतदान के दिन एक एक व्यक्ति अपने घरों से निकल कर मतदान अवश्य करें।

विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मुख्य अतिथि हुए प्रभावित

इनॉग्रेशन सॉन्ग के साथ साथ अन्य कई एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोहा।

सोहराई आर्ट से संबंधित फैशन शो ने मुख्य अतिथि के साथ साथ उपस्थित सभी लोगों में ऊर्जा का संचार किया।

आर्ट 81 फेस्टिवल का उद्देश्य

शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं शमावेशी चुनावी प्रक्रिया में उत्साहवर्धन के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यही उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस आर्ट 81 फेस्टिवल को पूरी तरह से इलेक्शन के थीम पर आधारित रखा गया था,जिसके अंर्तगत विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। मसलन रॉक बैंड शो, ग्रुप डांस, फैशन शो, मिमिक्री शो, फोक डांस, फ्यूजन म्यूजिक, पेंटिंग प्रदर्शनी, कविता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं स्वादिष्ट झारखंडी पकवान का लुत्फ शामिल है। इस आर्ट 81 फेस्टिवल में 22अलग अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे।

इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार, विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी थे जिन्होंने इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे, जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री निर्भय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मां देव प्रिया,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, बड़ी संख्या स्थानीय बच्चे व वृद्ध एवं विद्यार्थी शामिल हुए।

13Nov2024PollDay

20Nov2024PollDay

Hazaribagh news Dpro Hazaribagh DC Hazaribagh Iprd Hazaribagh IPRD Hazaribagh IPRD Jharkhand IPRD, N.C. Division,

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version