बाबा बैद्यनाथ से देश और राज्य की उन्नति लोगों के खुशहाली की कामना
देवघर.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राजमहल सांसद विजय हासदा, महगामा विधायक दीपिका पांडे उपस्थित रही।
इसके अलावे बाबा मंदिर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के संकल्प कराया गया। इसके बाद में मुख्यमंत्री ने मंदिर के गर्भ गृह पहुंचकर पवित्र द्वादस ज्यातिर्लिंग का जलाभिषेक किया और मत्था टेककर मंगलकामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश और राज्य के लिए सुख-शान्ति और यहां के लोगों के खुशहाली की कामना बाबा बैद्यनाथ से की।बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।