पिछले कुछ दिनों से उत्तर और उत्तर-पूर्व भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने के मजबूर हैं. भीषण ठंड को देखते हुए राज्य के सरकारीस्कूलों में आठ जनवरी तक 1 से 5 वर्ग तक के बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा की गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने यह निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 8 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा. 9 जनवरी से इनके लिए पठन-पाठन शुरू किया जाएगा.