धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग की चपेट में आकर अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य बिल्डिंग में फंसे बताए जाते हैं। इमारत में कितने लोग फंसे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे में मारे जाने वाले लोगों में अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे बताए जा रहे हैं। दो महिलाओं और एक 5 साल की बच्ची के भी मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कई लोग अभी भी इमारत में फंसे बताए जा रहे हैं। डराने वाली बात यह कि इमारत में आग नीचे से लगी है जिसके ऊपर के फ्लैट तक पहुंचने की आशंकाएं हैं।