गढवा में प्रेमी की बेवफाई से नाराज एक युवती उसके घर के बाहर धरना पर बैठ गई है। शादी की जिद्द पर अड़ी युवती पिछले चार दिनों से अन्न-जल का त्याग कर धरना दे रही है। हालांकि लड़का घर छोड़कर फरार हो गया है। इलाके के लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लड़की का कहना है कि उसने अपने प्रेमी से लव मैरिज किया था लेकिन अब वह अपनाने से इनकार कर रहा है। घटना भवनाथपुर थाना क्षेत्र के भंवरिया टोला की है।लड़के के पिता कामेश्वर भी बहू को अपनाने से इनकार कर रहे हैं। कामेश्वर यादव ने कहा है कि उन्होंने पुलिस को बोल दिया है कि आनंद और नेहा ने शादी की है या नहीं ये वही लोग जान रहे हैं। ऐसे में किसी अनजान लड़की को वे घर में नहीं रख सकते हैं। बता दें कि इससे पहले धनबाद में एक लड़की प्रेमी के घर के बाहर धरना पर बैठ गई थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से युवक और युवती की शादी हो गई थी।