झारखंड के लिए पदक जीत कर लाने वाले रिटायर खिलाड़ियों को राज्य सरकार अब आजीवन दस हजार रुपये मासिक पेंशन देने जा रही है. ऐसे खिलाड़ियों को झारखंड खेल नीति-2022 के मुताबिक दिया जायेगा. अगर इन खिलाड़ियों की मृत्यु हो जाती है तो उनके मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित पति, पत्नी, नाबालिग बच्चा, बच्ची को भी पांच हजार रुपये मासिक दिया जायेगा.इस संबंध में मंगलवार को पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद और युवा कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी की है. बता दें इसके लिए वही खिलाड़ी पात्र होंगे जो राज्य के अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, ध्यानचंद अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी, कॉमनवेल्थ खेल, एशियन गेम के पदक विजेता खिलाड़ी, जो अब व्यावहारिक तौर पर खेल नहीं रहे हैं.









