कल धनबाद में आशीर्वादअपार्टमेंट में शादी वाले घर में आग लग गई थी . झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट के चतुर्थ तल पर स्थित फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान तृतीय तल पर स्थित एक फ्लैट में दीपक से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यह आग चतुर्थ तल तक फैल गई, जिससे तीन बच्चों एवं 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट कांड और अन्य घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों के लिए 4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की।