आशीर्वाद बिल्डिंग में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के परिवार के 15 लोगों कि मौत हो गई. इस हादसे में दुल्हन ने अपनी मां के साथ ही उसने उनकी दादी, चाची, मौसरे भाई अमन की भी जान चली गई.परिजनों ने शादी के दौरान बेटी से उसकी मां के गुजर जाने की बात छिपा कर रखी थी ताकि किसी तरह शादी सम्पन्न हो जाए. हालांकि शादी के समय बार बार वो अपनी मां को ढूंढ रही थी. तब घर वालों ने कहा कि तबियत खराब होने की वजह से मां को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सब ठीक है. शादी के बाद दुल्हन के जिद्द पर वह जब हॉस्पिटल गई तो उसके पैरो तले जमीन खिशक गई. शवगृह में अपनी मां के शव को देखते ही वह बेहोश हो गई.