सरायकेला.आदित्यपुर के गम्हरिया के वार्ड नंबर 5(आदर्श नगर) के रोड न. 3 में सीवरेज ड्रेनेज के अधूरे कार्य के कारण सड़क पर काफ़ी गड्ढे हो गये है जिससे आये दिन गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती है और लोगों को जाम की समस्या से हर दिन सामना करना पड़ता है. इस शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी गड्ढे में फंस गईं फिर मोह्हले के लोगों ने मिलकर कचरे की गाड़ी को निकाला.फिर रात को एक पैसेंजर ऑटो फंसा उसे भी लोगों ने ठेल कर निकाला. फिर लोगों ने रात को श्रमदान कर गड्ढे को भरा.




