भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली हैं। मृतक का नाम विवेक कुमार महतो हैं। विवेक झारखण्ड के सिंदरी से भाजपा के विधायक इंद्रजीत महतो का बेटा है। विवेक फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था। वह तनावग्रस्त भी था जिसे खुदखुशी की वजह बताई जा रही हैं।जानकारी के मुताबिक, धनबाद की सिंदरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो दो साल से बीमार चल रहे हैं. परिजन ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक दोस्तों से मुलाकात करने की कहकर घर से निकला था. बाद में पता चला कि विवेक ने सल्फास की गोलियां खा ली हैं और उसकी हालत बिगड़ गई है. परिजन ने विवेक को तुरंत रांची के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन, हालत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार सुबह विवेक ने दम तोड़ दिया.घटना के संबंध में परिजन का कहना था कि विवेक रविवार रात रांची के ग्रामीण इलाके सिल्ली में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलज में अपने दोस्त से मिलने की कहकर निकला था. उसके बाद सल्फास खाने की बात पता चली.