राँची.झारखंड सरकार और शिक्षा मंत्री ने यह निर्णय लिया है कि अब राज्य में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को इनामी में पहले से अधिक राशि मिलेगी। अब 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को राज्य सरकार 1 लाख की जगह 3 लाख दिये जाएंगे। जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले को क्रमशः 2 और 1 लाख दिये जाएंगे। ये घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रांची के मोरहाबादी मैदान में की है। वे मुख्यमंत्री सहाय योजना में शिरकत करने आये थे। मालूम हो कि, राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से होने वाली है। मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल तो वहीं इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी। इसको लेकर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी और इंटर के छात्रों का 30 जनवरी को जारी हो गया है। इसके बाद 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। वहीं, इस वर्ष शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली जानी है।