काँके स्थित नीरजा सहाय डी ए वी में ‘दीपोत्सव’ मना*यह विदाई देने का मूल्य आधरित पारंपरिक एवं सांकेतिक तरीका है, उन सभी बारहवीं के अभ्यर्थियों को समाज की सम्पदा बनाकर अभिभावकों को उनके 12- 14 वर्षों के निर्माण काल के बाद सुपुर्द करने का।समारोह के मुख्य अतिथि शशिकांत कुमार एस डी ओ मान्गो के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से बच्चों को बेहतर इंसान बनाने का सुझाव दिया। रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने कई प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम का थी था की बच्चे अपने मेंटोर के हाथ से दिया प्रज्वलित कर के देश वा दुनिया के कोने कोने को रौशन करेंगे। अपने अभिभाषण में प्राचार्या किरण यादव ने उनके स्वर्णिम एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।