देवघर के सदर SDO दीपांकर चौधरी ने आदेश जारी कर महाशिवरात्रि के दिन पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.देवघर में महाशिवरात्रि के मौके पर निकलने वाली शिव बारात को लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से जारी आदेश के खिलाफ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे हाईकोर्ट चले गए है. इसके अलावा जिला प्रसाशन की तरफ से पुराने रूट से ही शिव बारात के आयोजन की इजाजत दी गई है. यानी, महाशिवरात्रि कमेटी ने जो रूट तय किया था उसपर जिला प्रसाशन ने रोक लगा दी है. वहीं, सांसद निशिकांत दुबे इस मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरने में जुटे हैं. उन्होंने हेमंत सरकार को हिन्दू विरोधी बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन तुष्टिकरण की राजनीती कर रहे हैं.उधर गोड्डा सांसद ने एक के बाद एक ट्वीट कर लगातार देवघर जिला प्रसाशन हेमंत सोरेन पर हमला बोल रहे हैं. सांसद ने कहा है कि, इफ्तार पार्टी मे जाने वाले मुख्यमंत्री को क्या पता शिवबारात शिवरात्रि क्या होती है.