हिंदुस्तान स्काउट की गतिविधि से रूबरू हुए रेंज अफसर

सरायकेला.हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स झारखण्ड के कार्यों से अवगत हुए रेंज अफसर , आज सरायकेला के कार्यालय मिलने आये तथा हमारे द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की तथा उन्होंने बधाई दी की झारखण्ड के टीम के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा हैं . उन्होंने कहा की आगे भी ऐसे कार्य किया जाये स्काउट्स की भूमिका समाज के साथ साथ पर्यावरण पर भी होती हैं स्काउट्स प्रकृति प्रेमी तथा पर्यावरण में सहायक होते हैं.

हज़ारीबाग के रेंज अफसर श्री बद्री नारायण दास ने स्काउट की टीम से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा.एवं हिंदुस्तान स्काउट की विधिवत स्कार्फ़ को पहनकर स्काउट से जुड़े एवं आगे हर संभव मदद करने की बात कही मौके पर मौजूद रहे हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स के प्रदेश सचिव श्री अमित मोदक जी .श्री अरुण कुमार धारी जी .श्री अमृत कुमार गौतम जी तथा श्री प्रणय रॉय

Exit mobile version