राँची.हिंदुस्तान स्काउट व गाइड , झारखण्ड राज्य के अध्यक्ष पद की कमान इंदु शेखर को सौंपी गयी है जिसमें राज्य सचिव अमित मोदक ने कमिटी के सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष युवा समाजसेवी इंदु शेखर मिश्रा को बनाया . यह संगठन भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त संस्था है जिसमें शिविर लगाकर विपरीत परिश्थितियों में जीने की कला , व्यक्तित्व विकास, सेना और पुलिस की सेवा करने का प्रशिक्षण देती है . इस मौके पर सचिव अमित मोदक ने कहा कि श्री इंदु शेखर मिश्रा हमेसा समाज के प्रति सक्रिय रहते हैं और उनके टीम में आने से युवाओं का हौसला बढ़ेगा