झारखण्ड में बर्ड फ्लू की दस्तक

सरकारी कुक्कुट फार्म, बोकारो में शेष लगभग 3 दर्जन मुर्गियों की भी बर्ड फ्लू के संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गयी। सभी मृत मुर्गियों को सुरक्षित तरीके से निष्तारित कर दिया गया। बुधवार को पूरे फार्म को संक्रमण मुक्त किया जाएगा। पशुपालन निदेशक ने बोकारो के उपायुक्त पूरे जिले की मैपिंग करने का निर्देश दिया है।लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लोहांचल स्थित राजकीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू से अधिकतक कड़कनाथ मुर्गों की मौत हुई है. इसके एक किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है और 10 किमी के दायरे के क्षेत्र को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है.अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन को एहतियात के तौर पर हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। लोहांचल के फार्म में चिकन की प्रोटीन से भरपूर नस्ल, जिसे ‘कड़कनाथ’ के नाम से जाना जाता है, में एच5एन1 वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लोहांचल स्थित राजकीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू से मुर्गों की मौत हुई थी। जिसके बाद एक किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं, 10 किमी के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।

Exit mobile version